आखिर ये क्या चल रहा है देश मै , इतने बढे स्तार पर घालमेल, आखिर कितना बढा षड्यंत्र , जिस तरह की खबरें आ रही है उससे तो ऐसा लगता है, देश के साथ बहुत बढा धोखा हो रहा है ।जिन्हें हम अपना कर्णधार बनाते है वह देश को लूटने के लिए क्या क्या तरीकें निकालते है एक ओर हम पाई पाई के लिए तरसते है वहीं करोड़ों के लेनदेन ऐसे हो रहे है ,सच में कहां से आती है इतनी हिम्मत किसी तरह का कोई डर नहीं कोई भय नहीं ।एक आम आदमी जरा सी गलती करने पल जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया जाता है ।ओर ये राजनैतिज्ञ लोग जो आम जनता की मेहनत की कमाई पर मौज फरमाते है ओर ऊपर से आंखें दिखाते है ।दुर्भाग्य जिन्हें जेल मै होना चाहिए वो संसद मे कानून बनाते है।

राजीव गांधी फांउडेशन आखिर क्या है इसका क्या काम है ।किससे पैसा लेता है। ओर किसको देता है। आखिर इसकी जरूरत क्यों पढी क्या सरकार ने पैसे क्यों डाले ऐसे कई प्रश्न आम जनता जानना चाहता है। सवसे ज्यादा आपत्ति जनक वात तो यह है कि भारत का सबसे बढा शत्रु चीन से भी इस संस्था ने पैसे लिए ।आखिर कितना पैस है इस संस्था पर इसका पूरा सच अव देश जानना चाहता है।