सुशांत सिंह की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है । वर्षों से चले आ रहे माफिया राज की खबरें अभी आम लोगों से दूर थी, पर सोशल मीडिया के चलते अव ये खबरें आम लोगों तक पहुंचने लगी है ।भावनात्मक रूपहले पर्दे पर दिखाई देने बाले कलाकारों के चरित्र उजागर होने लगे है फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा लगता था , कि खान परिवार के अलावा दूसरा कोई है ही नहीं । दुबई के पैसे लगे होने की खबरें भी आती रहती थीं । इतना ही नहीं पैसों के लिए फिल्मी कलाकार दुबई नाचने तक जाते है ।

पर अव ऐसा लग रहा है । फिल्म इंडस्ट्री में तख्तापलट होने को है । सुशांत सिंह की मौत के बाद सभ्य कही जानेवाली इस सोसायटी में असभ्यता की पोल खुल रही है । कंगना रणावत ने जिस तरह मौर्चा खोला है, उससे सव नग्गे होते जा रहे है ।सलमान खान शाहरुख खान करण जौहर एकता कपूर जैसे कई फिल्म इंडस्ट्री के लोग बेनकाब होते नजर आ रहे है।
आज पूरा देश सुशांत सिंह के साथ खडा नजर आ रहा है सुशांत सिंह को न्याय अवश्य मिलना चाहिए ।जिस तरह से पूरे देश से फिल्म इंडस्ट्री के कारनामों के खिलाफ आवाज़ उठ रही है उसे देखकर लगने लगा है सुशांत सिंह की मौत फिल्म इंडस्ट्री का तख्तापलट का कारण बनेगी।