
चंडीगढ़. नाबालिग लड़की बालकनी में ब्वॉयफ्रेंड के साथ थी। पड़ोस में रहने वाली नौ साल की कीर्ति मिश्रा की उस पर नजर पड़ गई। राज न खुले इस डर से पड़ोसन ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। सिर दीवार पर दे मारा। अब वह एक महीने से चंडीगढ़ पीजीआई के आईसीयू में कोमा में है और कभी बोल-सुन नहीं पाएगी। ब्रेन में ऑक्सीजन न पहुंचने के कारण उसकी यह हालत हुई है। उसका एक ऑपरेशन भी किया जा चुका है।
आंगन में बेहोश मिली थी बच्ची
मामला 15 मई का है। कीर्ति शाम करीब 7 बजे बॉल लेकर बाहर खेलने गई। काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो पिता ने देखा बेटी बेहोशी की हालत में आंगन में गिरी हुई थी। उसे मनीमाजरा सिविल अस्पताल लेकर जाया गया जहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और अगली रात लड़की को गिरफ्तार किया तो सच सामने आ गया।