महाराष्ट्र के वसई तालुका के बालीवली मे जागृत महादेव मंदिर के आश्रम पर तीन लोगों ने हमला कर दिया इससे एकबार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है,ओर महाराष्ट्र पुलिस पर सवाल खडे हो रहे है।

आपको याद होगा पालघर की घटना में जहां राज्य की उद्धव सरकार की फजीहत हुई थी। इतना ही नहीं महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्न उठते थे। ओर यह मामला काफी गंभीर रूप ले लिया था।उसके बाद यदि फिर ऐंसी ही घटना घटित होती है तो यही माना जायेगा की अपराधियों मे पुलिस का भय नहीं हैं।
यहां एक सबाल ओर उठ रहा है कि आखिर साधुसंतों को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। एक ओर देश कोरोना जैसी बीमारी का सामना कर रहा है ,वहीं दूसरी ओर अपराधी अपने बुलंद हौंसले लिए सरेआम अपराधों को अंजाम दे रहे है।