Tuesday, September 23

मध्य प्रदेश : लॉकडाउन फेज-2 का 17वां दिन / 4 मई से ग्रीन जोन के जिलों को बड़ी राहत मिल सकती है

भोपाल – मध्य प्रदेश सरकार आज ऐलान करेगी कि 3 मई को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने के बाद कौन-कौन से इलाकों में राहत दी जाए और कहां-कहां लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम मंत्री और अफसरों की अहम बैठक बुलाई है। सरकार इस मसले पर फैसला करने के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी। केंद्र की अनुमति मिलने पर 3 मई के बाद जिलों में नई व्यवस्था लागू की जाएगी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन रेड जोन में हैं। आधे जिले ग्रीन जोन और बाकी ऑरेंज जोन में हैं। प्रदेश में अब तक 2625 संक्रमित पाए गए। 512 स्वस्थ होकर घर भेजे गए। जबकि 130 की मौत हो गई।


उम्मीद है कि सरकार 4 मई से ग्रीन जोन वाले जिलों में बड़ी राहत दे सकती है। फिलहाल, सरकार ने तय किया है कि ग्रीन जोन में मुख्य बाजार को छोड़कर गली-मोहल्ला की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी जाए। छोटे उद्योगों को शर्तों के साथ उत्पादन शुरू करने की इजाजत देने के लिए सरकार विशेषज्ञों से चर्चा कर रही है। लॉकडाउन से छूट के इन प्रस्‍तावों पर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक में लग जाएगी।