नई दिल्ली- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख शुक्रवार शाम छह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। देश में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच यह पहला मौका जब सीडीएस तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ मीडिया से बातचीत करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना के खिलाफ जंग में सेना की भूमिका के बारे में बताया जा सकता है। सेना ने देश के कई हिस्सों में क्वारैंटाइन सेंटर बनाए हैं। इनमें मानेसर और राजस्थान का क्वारैंटाइन सेंटर प्रमुख है। यहां विदेश से लाए भारतीयों की कोरोना जांच और इलाज किया जा रहा है।
