किर्क सैंपल. महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स कहे जा रहे हेल्थ वर्कर्स को कई जगहों पर सम्मान मिल रहा है। रहवासी उनके प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्थान भी हैं, जहां नर्स मारपीट के डर के कारण अपनी यूनिफार्म भी नहीं पहन पा रही हैं। एक नेशनल टीवी चैनल पर नर्स ने सभी साथियों की ओर से लोगों से अपील की। कहा कि, हमें मारना-पीटना बंद करें। हालांकि जलिस्को में इंटर इंस्टीट्यूशनल कमीशन ऑफ नर्सेज की अध्यक्ष इडिथ मुजिका शावेज के मुताबिक, इन हमलों के पीछे का कारण झूठी खबरें हैं। लोगों को लग रहा है कि नर्सेज और डॉक्टर्स वायरस को फैला रहे हैं।
