
‘राधाकृष्ण’ शो में कृष्ण का किरदार निभा रहे एक्टर सुमेध मुदगलकर ने बताया कि “अक्षय तृतीया हिंदू धर्म के महत्वूर्ण त्यौहारों में से एक मना जाता है। इस दिन से वसंत ऋतु कि शुरुआत होती है। इस दिन को शुभ मानते हुए लोग इस दिन नए काम कि शुरुआत करते हैं और नई चीजें खरदते हैं। मुझे आज भी याद है बचपन में मैं यह त्यौहार अपने मातापिता के साथ मनाता था। चूंकि आज मैं उनके साथ पुणे में नहीं हूँ तो इस बार मैं वीडिओ कॉल के ज़रिए उनसे बात करके उनका आशीर्वाद लूंगा।”