चेन्नई-चेन्नई के एक निजी अस्पताल के न्यूरोसर्जन की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के बाद शव को कब्रिस्तान में दफनाने का विरोध करने व हंगामा करने पर पुलिस ने सोमवार को 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। अण्णा नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत २० लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत चार धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने लाठियां भांजी
बता दें कि रविवार रात मामला इतना बढ़ गया था कि कब्रिस्तान में पुलिस तैनात करनी पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध व हंगामा किया था। जिस पर एम्बुलेंस और नगर निगम कर्मियों को दो बार शव को वापस अस्पताल ले जाना पड़ा। बाद में पुलिस की तैनाती की गई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और लाठियां भांजी जिसके बाद कब्रिस्तान में शव को दफनाया गया