Sunday, October 19

लखनऊ में 500 रुपये के 2 नोट से खलबली

लखनऊ :-कोरोना महामारी के बीच लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी में 500 रुपये के दो नोट मिलने के बाद लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। कॉलोनी में गुरुवार रात दोनों नोट पड़े मिले और निवासियों ने हेल्पलाइन के जरिए पुलिस को जानकारी दी, जिसने पहुंचकर नोट जब्त किए। स्थानीय लोगों ने जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस फैलाने के लिए नोटों को सड़क पर फेंक दिया गया था। पुलिस द्वारा जब्त किए गए नोटों को अलग-अलग रखा गया था और स्थिति पर एक स्थानीय चिकित्सक से परामर्श लिया गया। डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के लिए इन नोटों को अलग रखने के लिए कहा। पुलिस के अनुसार, आम दिनों में 500 रुपये के नोट लंबे समय तक सड़क पर पड़े नहीं रहते। कोई भी राहगीर चुपचाप उसको उठाता और बताए बिना चला जाता।