Saturday, October 18

पुलिस को नमन..

अच्छे- बुरे की पहचान, अच्छे ओर बुरे बक्त मे ही होती है, यह बात हर व्यक्ति ,समाज ओर देश पर भी लागू होती है। आज भारत भी दुनिया मे आये कोरोना संकट से जूझ रहा हे ।इस विपत्ति के समय मे सरकारी तंत्र जिस मुस्तैदी से काम कर रहा हे वह तारीफ के काबिल हे। जिसमें पुलिस डॉक्टर,नर्सेज साभी अपनी अपनी भूमिका बडी ही जिम्मेदारी से निभा रहे है।

इसमें जहां डॉक्टर व नर्सेज अपनी जान जोखिम मे डालकर संक्रमित लोगों का इलाज करते है ,वहीं पुलिस भी इस संकट के दौर मे देवदूत की तरह काम करती नजर आ रही हे ।पुलिस की मुस्किल यह हे एक तरफ आम पब्लिक को निंयत्रित करना दूसरी ओर डॉक्टर को सुरक्षा देना ।इस सवके बावजूद अपने परिवार से दूर रह कर सेवा करना ।

दुःख तो तव होता है जव पुलिस इस बिसम परिस्थिति मे अपनी जान जोखिम मे डालकर जन सेवा कर रहे हे वहीं कुछ जाहिल उन पर हमला कर रही हे तो कहीं थूक रहे है ।बढे ही दुर्भाग्य की बात हे इस संकट की घडी मे ऐसे लोग भी हे जो सहयोग करने के समस्या खडी कर रहे है।