मुरादाबाद। आज फिर एक जाहिलपन की खबर सामने आ गई ,रोज समझाइश दी जा रही ही ,बदसलूकी करनेवाले के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही हे पर लोग मानने को ही तैयार नहीं हे ।

जव भी जमातियों की खबर चलाते हे तो ऐसे आरोप लगने लगते है कि माहौल खाराब कर रहे हे पर जव सबकुछ आखों के सामने दिखे तो अपनी कलम को कैसे रोके सच लिखने से।
हद तो तव हो जाती हे जव कोरोना से संक्रमित को डॉक्टर की टीम लेकर जा रही थी तभी महिलाओं ने पुलिस ओर डॉक्टर की टीम पर हमला कर दिया जिसमें डॉक्टर एस सी अग्रवाल घायल हो गये । इससे ऐसा लगने लगा हे आखिर ये किस तरह के लोग हे कैंसी इनकी सोच हे। सव समझ से परे हे ये मानवता के दुश्मन हे ।आखिर इन लोगों को किसी की बाते क्यों समझ नहीं आती ।
