जव से तब्लीगी जमात का पर्दाफाश हुआ है तव से लोगों को तबलीगी जमात से जुड़ी एक एक खबर मीडिया दिखा रहा हे,लोग तबलीगी जमात ओर उससे जुड़ी हर खबर देखना ओर पढना चाहते हे ,पत्रकार भी अपनी जान की परवाह न करते हुए हर खबर दिखा रहे हे।
पत्रकारों की खबर से बौखलाकर अव कट्टरपंथी धमकियां भी देते नजर आ रहे है ,आपको बता दे अभी तक भारत के आम लोगों को यह मालूम नहीं था की ये मरकस क्या होता हे ओर तबलीगी क्या होता हे पर जव से य पूरा मामला सामने आया उससे इन सव लोगों की गतिविधि का पता चल सका।