Sunday, October 19

इंदौर में एक ही दिन में संक्रमण के 17 मामले आये सामने एक की मौत

इंदौर | मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इंदौर में दिखाई दे रहा हैं यहाँ एक दिन में ही कोरोना संक्रमण के 17 मामले सामने आये हैं जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गयी हैं |वही एक की मौत हो गयी हैं इसके पहले सोमवार को इस संक्रमण ने दो और लोगों की जान ले ली। चंदन नगर निवासी 49 वर्षीय महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। इससे पहले दिन में एमआर-9 की राजकुमार कॉलोनी के 41 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। दोनों ही एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती थे। शहर में अब तक तीन और उज्जैन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दाे हाे गई है। प्रदेश में संक्रमण से अब तक कुल 5 लाेगाें ने दम ताेड़ा है। इसी बीच, देर रात अभिनेता सलमान खान के 38 वर्षीय भतीजे अब्दुल्ला खान उर्फ अबा की मुंबई में मौत हो गई। अबा इंदौर के खान कंपाउंड में रहते थे। कोरोना की आशंका में उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था, अभी रिपोर्ट नहीं आई है।