Wednesday, October 22

3 दिन में एक लाख लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का आज 5वां दिन है। राज्य में रहने वाले अधिकतर लोग घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा बनाकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। लेकिन, दिल्ली से आई भीड़ ने लॉकडाउन के मायने ही बदलकर रख दिए। बताया जा रहा हैं की 3 दिनों में अन्य राज्यों से एक लाख लोग प्रदेश में आए हैं । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन सभी लोगों के नाम, पता, फोन नंबर की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए। इन सभी को सर्विलांस पर रखते हुए इनका अनिवार्य क्वारैंटाइन कराया जाए। सीएम ने नोएडा में संक्रमण के केस बढ़ने पर स्वास्थ्य और स्वच्छता को मजबूत करने के निर्देश दिए।