Wednesday, October 22

भोपाल में एक और पॉजिटव मरीज मिला, 500 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन

भोपाल | भोपाल के चांदबड़ इलाके में एक रेलवे गार्ड कोरोना पोजिटिव् पाया गया हैं जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में रहने वाले करीब 500 से ज्यादा लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना का तीसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने चांदबड़ सेमरा का दुर्गा नगर को निषेध घोषित कर दिया है। यहां रेलवे गार्ड आरएस धाकड़ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि दुर्गा नगर में रहने वाले करीब 500 से ज्यादा लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

इसके पहले प्रोफेसर कॉलोनी में पिता और पुत्री के पॉजिटिव आने पर यह इलाका भी निषेध घोषित किया जा चुका है। इन मरीजों के घर से एक किमी का दायरा कंटेनमेंट एरिया हाेगा, जबकि दाे किमी का दायरा बफर जोन घोषित रहेगा। इसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने नहीं दिया जाएगा। संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेन्टर घोषित कर आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी। इस एरिया के रहवासियों को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।