
आयोध्या | तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण के बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर सारे कार्यक्रम लॉकडाउन लागू रहने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि पीएम के अपील पर देशभर में लॉकडाउन है। कोरोना संकट से निपटना देश की प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। 4 अप्रैल को अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक स्थगित कर दी गई है।
निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास के मुताबिक अब भव्य राम मंदिर के गर्भ स्थल की जगह खाली हो गई है। इसके समतलीकरण और निर्माण का काम शुरू होना है। इसका जल्द ही भूमि पूजन होना है। 4 अप्रैल को होने वाली बैठक में भूमिपूजन की तारीख तय होनी थी। कोरोना संकट को देखते हुए अब ये तारीख टल गई है। निर्मोही अखाड़ा मंदिर में राम नवमी पर होने वाले सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया है।