Tuesday, October 21

फिल्म अभिनेत्री निम्मी का हुआ निधन

फिल्मीजगत | पुरानी फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री निम्मी का 88 बर्ष की उम्र में निधन हो गया हैं, उनके निधन के बाद बॉलीबुड में शोक की लहर दौड़ गयी हैं | बता दें कि निम्मी ने 16 साल से फिल्मों में काम करना शुरु किया था. साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं. उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता था. उनका असली नाम ‘नवाब बानो’ था. निम्‍मी ने एस अली राजा से शादी की थी जिनका 2007 में देहांत हो गया था. निम्मी को राजकपूर ने ब्रेक दिया था.