Monday, October 20

आज उमर अब्दुल्लाह की नजरबंदी होगी खत्म

नईदिल्ली | जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुलाह की आज नजरबंदी खत्म कर दी गयी हैं | राज्य सरकार ने उमर अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश जारी किया है. इससे पहले उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया गया था. बता दे की जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने से यानी 5 अगस्त से उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया था. उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) भी लगाया था. उमर पर आरोप था कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को भड़काने का काम किया था.