
कराची | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पाकिस्तान में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहां संक्रमित केसों की संख्या 480 से ज्यादा हो गई है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अपील की है. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को लोगों से कम से कम 45 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन के लिए अपील की है. पाकिस्तान में तीसरी मौत यहां के सबसे बड़े शहर कराची में हुई, जो दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी है. इस प्रांत में ही कोरोनोवायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.प्रधानमंत्री खान ने इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को कोरोनोवायरस संकट से निपटने में मदद करने के लिए कम से कम 45 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन करना चाहिए.प्रकोप को रोकने के लिए भविष्य में कार्रवाई के बारे में टिप्पणी करते हुए इमरान ने कहा कि हमारी रणनीति पाकिस्तान की सामाजिक-आर्थिक वास्तविकताओं को देखते हुए, एक पूर्ण लॉकडाउन से थोड़ा अलग है.
