Saturday, October 25

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो का आकड़ा 50 के ऊपर पहुंचा

मुंबई | देश भर में कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं देश के कई राज्यों में दिन प्रतिदिन लगातार संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ रही हैं महाराष्ट्र में संक्रमित लोगो की संख्या 52 हो गयी हैं | गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक यहां पांच नए मामले सामने आये हैं। पांच कोरोना पीड़ित डिस्चार्ज होने की स्टेज पर हैं। अभी इनके कुछ और टेस्ट बाकी हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर जैसे बड़े शहरों में आने वाले दिनों में कठोर नियम लागू करने की जरुरत है। सबसे ज्यादा मामले पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में सामने आये हैं। जिसे देखते हुए शहर के 82 व्यापारिक संगठनों ने आज(शुक्रवार) शहर की सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल्स और रेस्टोरेंट को बंद करने का निर्णय लिया है।