
रायपुर | छत्तीसग़ढ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती अपने परिवार के साथ लापता हो गयी हैं | युवती के परिजनों ने राजनांदगांव के मोहला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक स्वयं सेवी संस्थान ने एसएसपी को पत्र लिखकर दबाव में बयान बदलवाने और जान का खतरा होने की आशंक जताई है। किशाेरी का 20 मार्च को कोर्ट में बयान होना है। पुलिस ने आरोपी ओपी गुप्ता को 8 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता को महिला थाना पुलिस ने 8 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। गुप्ता पर नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप है। शिकायत में बताया गया है कि राजनांदगांव जिले के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उसके पिता पढ़ाई के लिए 2016 में ओपी गुप्ता के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर छाेड़ गए थे। वहां पर छात्रा घरेलू काम करने के साथ ओपी गुप्ता और उनकी पत्नी की मालिश किया करती थी। तब वह 8वीं कक्षा की छात्रा थी। आरोप है कि 2016 से दिसंबर 2019 के बीच उसका कई बार शारीरिक शोषण किया गया।