
खेलजगत | कोरोनावायरस का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टालने का फैसला किया। बोर्ड ने साफ किया है कि नए शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट दोबारा होगा। हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं है। पीसीबी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उधर, ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट को मंगलवार को बंद कर दिया गया। इस बीच, इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट भी इससे प्रभावित हुई है। सरे काउंटी के 6 खिलाड़ियों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने को कहा गया है।