Tuesday, October 21

कैम्प पर हमला कर भागे नक्सली

सुकमा | छत्तीसग़ढ के सुकमा में आज कुछ नक्सलियो ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया, इस हमले में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं | सीआरपीएफ द्वारा भी इस हमले का जवाब दिया | करीब 45 मिनट चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि एनकाउंटर के बाद फोर्स की टुकड़ियां सुरक्षित कैंप लौट आईं हैं। मौके से जवानों ने विस्फोटक, नक्सली दस्तावेज समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। मुठभेड़ किस्टाराम क्षेत्र में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, कासाराम के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी। इसके बाद किस्टाराम और पालोड़ी कैंप से डीआरजी और एसटीएफ के अलावा सीआरपीएफ 212 व कोबरा 208 बटालियन के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियां रविवार को कासाराम इलाके की सर्चिंग के लिए रवाना की गई थी। बताया गया कि कासाराम में नक्सलियों की प्लाटून नंबर-8 की टीम ने अस्थायी रूप से कैंप किया हुआ था। दोपहर करीब 2.30 बजे जवानों की टुकड़ी के कैंप लौटने लगी।