
भोपाल | मध्यप्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक के बीच कल राज्यपल लालजी टंडन ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट करने का फरमान जारी कर दिया हैं | जिसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर से भोपाल पहुंच चुके हैं | 85 विधायकों को एयरपोर्ट से होटल मैरियट ले जाया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ इनसे मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दोपहर में कैबिनेट और शाम को विधायक दल की बैठक होगी। संभावना है कि सोमवार को कांग्रेस विधायक पहले सीएम हाउस जाएंगे। इसके बाद विधानसभा पहुंचेंगे।