Tuesday, October 21

इस सोमवार को होगी कमलनाथ की अग्नि परीक्षा

भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी में पिछले कई दिनों से चल रही राजनितिक उठापठक के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को कल यानी सोमवार को फ्लोर टेस्ट की अग्नि परीक्षा देनी हैं इसके लिए राज्यपाल ने भी मंजूरी देदी हैं | मध्यरात्रि जारी पत्र में राज्यपाल ने कहा कि सरकार अभिभाषण के ठीक बाद बहुमत साबित करे। विश्वास मत विभाजन के आधार पर बटन दबाकर होगा, अन्य किसी तरीके से नहीं। इसकी संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। यह कार्यवाही हर हाल में 16 मार्च को प्रारंभ होगी और स्थगित, विलंबित या निलंबित नहीं की जाएगी। इस फरमान के साथ जोड़-तोड़ की सियासत करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। कमलनाथ को भेजे पत्र राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 174 व 175 (2) एवं अन्य संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार को फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश दिया है। इससे पहले भाजपा ने 16 मार्च से पहले विधानसभा का सत्र बुलाने और फ्लोर टेस्ट की मांग की थी।