
लखनऊ | उन्नाव रेप केस पीड़िता के पिता के हत्या करने के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को आज तीस हजारी कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई हैं | एबं सभी दोषियों पर कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में तीस हजारी कोर्ट ने 11 आरोपियों में से 4 को बरी कर दिया था, जबकि 7 लोग दोषी करार दिए गए थे. कुलदीप सिंह सेंगर, सब इंस्पेक्टर कामता प्रसाद, एसएचओ अशोक सिंह भदौरिया, विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बउवा सिंह, शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह, जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह को दोषी करार दिया गया था. सातों दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई गई है.