
नईदिल्ली | दिल्ली में हुयी हिंसा के दौरान आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की हत्या कर शव नाले फैकने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं | मुख्य आरोपी को पुलिस ने सुंदर नगरी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोमिन उर्फ सलमान उर्फ हसीन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें के रूप में हुई है। प्राप्र्त जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम को यह पता चला कि सलमान उर्फ मोमिन सुंदर नगरी इलाके में छिपा हुआ है। गुरुवार को स्पेशल सेल की टीम ने सुंदर नगरी इलाके छापेमारी कर उसे दबाेच लिया।
वह इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी है। आरोपी को सेल के थाने में लाया गया है, टीम उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है मोमिन की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा। अंकित शर्मा की हत्या क्यों हुई थी, इसके अलावा इस पूरे मामले में किन-किन लोगों की संलिप्तता थी, मोमिन से पूछताछ के बाद पता चल सकेगा। आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा नार्थ-ईस्ट इलाके के खजूरी खास में परिवार के साथ रहते थे। दंगों के समय अंकित पर चाकू से हमला किया गया था। अंकित की मौत चाकू लगने और मार पीट की जाने से हुई थी।