Wednesday, October 22

सड़क दुर्घटना में युवक की हुयी मौत

नटेरन | नटेरन थाना अंतर्गत ग्राम लाखखेड़ी में रात करीब एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया घटना के पुलिस अस्पताल पहुंची और जाँच शुरू की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं |