Monday, September 22

सिरोंज कपड़ा बाजार की होगी खुदाई-सड़क भी पूरी तरह से उखड़ी।

सिरोंज

betwaanchal news
betwaanchal news

सिरोंज  डामरीकरण की इस प्रक्रिया के साथ ही नपाध्यक्ष ने कपड़ा बाजार के दुकानदारों की समस्या समाधान के लिए भी नपा प्रबंधन को निर्देशित किया है। बारिश के मौसम में शहर के कपड़ा बाजार से घेतल गली के बीच की सड़क पर पानी भर जाता है। पानी कई बार यहां स्थित दुकानों में भी घुस जाता है। इसके चलते दुकानदारों को बारिश के हर सीजन में नुकसान उठाना पड़ता है। कपड़ा व्यापारियों की इस समस्या के निदान के लिए नपाध्यक्ष ने नपा प्रबंधन से कहा है। कपड़ा बाजार से घेतल गली के बीच के हिस्से को खोद कर सड़क को नीचा भी किया जा सकता है