सिरोंज

सिरोंज डामरीकरण की इस प्रक्रिया के साथ ही नपाध्यक्ष ने कपड़ा बाजार के दुकानदारों की समस्या समाधान के लिए भी नपा प्रबंधन को निर्देशित किया है। बारिश के मौसम में शहर के कपड़ा बाजार से घेतल गली के बीच की सड़क पर पानी भर जाता है। पानी कई बार यहां स्थित दुकानों में भी घुस जाता है। इसके चलते दुकानदारों को बारिश के हर सीजन में नुकसान उठाना पड़ता है। कपड़ा व्यापारियों की इस समस्या के निदान के लिए नपाध्यक्ष ने नपा प्रबंधन से कहा है। कपड़ा बाजार से घेतल गली के बीच के हिस्से को खोद कर सड़क को नीचा भी किया जा सकता है