गंजबासौदा| बरेठरोड जनपद पंचायत के सामने कृपाराम गली में शनिवार को 22 वर्षीय संदीप सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने शानू शर्मा और सौरभ रघुवंशी को पकड़ा है। एसडीओपी अनुराग पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। मृतक युवक के परिजनों से अंतिम संस्कार के कारण रविवार को भी पूछताछ नहीं हो पाई। युवक का पोस्टमार्टम भोपाल किया गया है। उसका शव भोपाल से आने के बाद रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय गुस्साए लोग शव को कोतवाली के सामने रखकर हत्यारों को पकडऩे की मांग करना चाहते थे। लेकिन पुलिस से हत्यारों को पकडऩे की सूचना मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन का निर्णय त्याग दिया। वे सीधे शव पारासरी विश्रामघाट ले गए और अंतिम संस्कार किया।