गंजबासौदा| बरेठरोड निवासी संदीप सोनी की हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर पुलिस ने

की है। नगर निरीक्षक सुदामा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आरोपी शानू शर्मा के कब्जे से जब्त यह रिवाल्वर उसने जिस व्यक्ति से खरीदना बताया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। नगर में अभी भी बड़ी तादाद में बाहर से कट्टे और रिवाल्वर रहे हैं। शहर हथियारों की मंडी बनता जा रहा है। पिछले चार सालों के दरम्यान जितनी भी हत्याओं की घटनाऐं हुई उनमें अधिकांश मामलों में रिवाल्वर या कट्टे का उपयोग किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।