
फिल्मीजगत | तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लम्बे समय से दूर बावरी की जल्द ही शो में एंट्री हो सकती हैं | बताया जा रहा हैं की गुरुवार के एपिसोड में दिखाया गया था कि जेठालाल बाघा और नट्टू काका के घर गए थे. यहां जेठालाल बाघा से पूछते हैं कि बावरी कहा हैं तो वो कहता है कि बावरी मेकओवर के लिए लंदन गई हैं. जल्द ही वापस आ जाएगी. बाघा की इस बात से ये लगता है कि शो में बावरी जल्द ही एंट्री करने वाली हैं.
लेकिन , इसे लेकर ऑफिशियली अभी तक कोई बयान नहीं आया है.बता दें कि शो में जब-जब मेकर्स किसी नए चेहरे को लाने वाले होते हैं तो हर बार इसी तर हिंट देते हैं. इससे पहले जब मेकर्स को नई सोनू की एंट्री करानी थी तब भी मेकर्स ने ऐसे माहौल बनाया था. सोनू के नाम का बार-बार जिक्र किया गया था. इसके अलावा जब दिशा वकानी एक एपिसोड्स के लिए आई थी तब भी शो में दयाबेन के नाम का भी जिक्र किया गया था.