
भोपाल | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुखयमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की राजनीति में चल रही हलचल के बारे में बात करते हुए कहा की सरकार को कोई संकट नहीं है। सरकार 100 फीसदी सुरक्षित है। जब उनसे पूछा गया कि उमंग सिंघार ने कहा था कि ये पूरी लड़ाई राज्यसभा चुनाव की है। इस पर दिग्विजय असहज हो गए। उन्होंने कहा- ये मैं आपको बताकर नहीं करूंगा कि मुझे कहां जाना है, कहां नहीं।
वहीं, विधायकों की खरीद-फरोख्त (हॉर्स ट्रेडिंग) के आरोपों से जुड़े सवाल और दिल्ली से लौटे विधायकों (रामबाई, संजीव कुशवाहा और राजेश शुक्ला) द्वारा बंधक बनाए जाने से इनकार करने पर दिग्विजय ने कहा- सभी विधायक विवेकवान और माननीय हैं। संजीव कुशवाहा जी, राजेश शुक्ला जी वहां नहीं थे, लेकिन रामबाई वहां पर थीं और उनका वीडियो भी है और मैं जो कहता हूं प्रमाण के आधार पर कहता हूं।वही दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता शिवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई दी और कहा की उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई, वह निरंतर फलते-फूलते रहें, लेकिन विपक्ष में।