
भोपाल | भोपाल के बरखेड़ी इलाके में क्लीनिक की आड़ में पिछले कई समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ क्राइम ब्रांच ने किया हैं क्राइम ब्रांच यहाँ छापा मारकर 4 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का सरगना तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान है| डीएसपी क्राइम अदिति भावसार ने बताया कि पुलिस को बरखेड़ी इलाके में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी, जहां क्लीनिक की आड़ में पिछले एक-डेढ़ साल से सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो मौके से 6 पुरूष और 4 महिलाएं संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस फर्जी क्लिनिक की भी जानकारी निकाल रही है। गिरफ्तार किये गए लोगों में सचिन चौहान के अलावा बाड़ी बरेली का पूर्व सरपंच इरफान खान भी शामिल है।