Tuesday, October 21

आगरा में कोरोना वायरस के 6 मामले आए सामने

आगरा | भारत में कोरोना वायरस धीरे धीरे अपने पैर पसारने लगा हैं |सोमवार को राजधानी दिल्ली के अलावा तेलंगाना, राजस्थान और मध्यप्रदेश में कोरोना के पीड़ित सामने आने के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 लोगों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले है। इसके बाद प्रशासन और सरकार सतर्क हो गए हैं। दूसरी तरफ नोएडा के एक स्कूल में भी बच्चों में कोरोना के संक्रमण की आशंका के बाद एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है वहीं संदिग्धों को दिल्ली भेजकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा हैं की वो घबराएं ना। प्रधानमंत्री ने कहा है कि Covid-19 Novel Coronavirus को लेकर समीक्षा बैठक की, अलग-अलग मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारत आने वाले लोगों से लेकर तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने तक काम जारी है। घबराने की जरूरत नहीं है।