
गंजबासौदा | सोमवार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ हो चुकी हैं बासौदा विकास खंड में बनाये गए 13 परीक्षा कंद्रो पर पहले दिन 2936 विद्यार्थिओं ने परीक्षा दी वही 50 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे पहले दिन कोई भी नकल प्रकरण का मामला सामने नहीं आया हैं वही आज से 10वीं की परीक्षाएं आरम्भ हो रही हैं |