
नईदिल्ली | आज संसद में बजट का दूसरा चरण शुरू हुआ जो हंगामे की भेट चढ़ गया | जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुयी बिहार के वाल्मीकि नगर से सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो को श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके बाद सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही दिल्ली हिंसा पर विपक्ष ने हंगामा किया। यहां भी सदन दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। दोनों सदनों की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो दिल्ली हिंसा को लेकर नारेबाजी शुरू हो गई। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाए। राज्यसभा में भी यही हुआ। इसके बाद दोनों ही सदनों की कार्रवाई को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।