
नईदिल्ली | केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी याचिकाओं की आज सुनवाई हुयी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया हैं की यह केस बड़ी बेंच नहीं भेजा जाएगा और सुप्रीम कोर्ट की मौजूदा 5 सदस्यीय पीठ ही सुनवाई करेगी। इससे पहले जस्टिस एनवी रामना की अगुआई वाली 5 सदस्यीय पीठ ने 23 जनवरी की सुनवाई में याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित कर लिया था।
बता दे की जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और भविष्य में भी यह बरकरार रहने की उम्मीद है। गैर सरकारी संगठन पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज, जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और कुछ अन्य याचिकाकर्ताओं ने मामले को वृहत पीठ के समक्ष भेजे जाने का भी अनुरोध किया है।