Saturday, October 25

सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराया दूसरा ट्राला

अजमेर | राजस्थान के अजमेर में सड़क किनारे खड़े एक ट्राले को दूसरे ट्राले ने टक्कर मार दी टक्कर के बाद ट्राले में आग लग गयी जिससे सड़क के दोनों और लम्बा जाम लग गया | जाम में सैकडों वाहन फंस गए। परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स भी जाम में फंस गए। दो क्रेन, एक एलएनटी और चार जेसीबी की मदद से पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे पर जगपुरा गांव के पास एक ट्रेलर ने खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। जोरदार टककर से दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों ट्रेलर धू धू कर जलने लगे। दोनों वाहन बीच रोड फंस गए इससे वहां जाम लग गया।सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस वहां पहुंची। सूचना पर दो दमकल भी वहां पहुंच गईं। दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में एक ट्रेलर पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गया। हादसे के कारण जाम लग गया।