
उज्जैन |उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने भक्तो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए योजना लागू की है, इस योजना में मंदिर परिसर का विस्तार किया जायेगा| कहा जा रहा हैं की योजना से संबंधित कार्य एक हफ्ते में शुरू हो जायेगा | बताया जा रहा हैं की महाकालेश्वर मंदिर के शहनाई द्वार के आसपास ऊपर गार्डन से शिखर दर्शन होंगे। वहीं एलईडी पर लाइव दर्शन भी कराएंगे। इसमें दो साल का वक्त लगेगा। इसके अलावा शिखर दर्शन गार्डन के नीचे 5 हजार लोगों के लिए होल्ड-अप एरिया विकसित होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। मंदिर प्रबंध समिति ने आगे के हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए यह योजना लागू की है। इस पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
