Sunday, October 26

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दो की मौत

रायपुर | रायपुर के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी इस टक्कर में दो लोगो की मौत हो गयी हैं | दोनों खरोरा पुलिस थानाक्षेत्र के ग्राम जावा मोहदी के रहने वाले थे। हादसे के बाद टैंकर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है। मंदिर हसौद पुलिस थाना प्रभारी नरेश कांगे ने बताया की शुक्रवार दोपहर 3 बजे रिंग रोड नंबर 3 के मोड़ पर टैंकर क्रमांक सीजी 07 बीएम 7006 के चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए और सामने से आ रहे

बाइक क्रमांक सीजी 04 एचजे 8554 पर सवार दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक से छिटककर टैंकर के चक्के के नीचे आकर कुचल गए। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। शव से आधार कार्ड मिला है, जिसमें चंदूलाल निषाद निवासी ग्राम जावा मोहदी(खरोरा) लिखा हुआ था। दूसरे मृतक की शिनाख्त उसी गांव के सुखनंदन वर्मा(58) के रूप में हुई।