
रायसेन | आज रायसेन के बिजली बिभाग में एक उपभोक्ता अरविंद नाथ के साथ एई (सहायक इंजीनियर) जावेद मिर्जा बेग ने मारपीट की और उपभोक्ता को 15 मिनिट तक बंधक बना कर रखा | जब यह जानकारी लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। एई के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरना पर बैठ गए। करवाई की मांग करने लगे एक घंटे बाद भी कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आने पर लोगों ने हाईवे पर आकर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर एडीएम अनिल डोमोर, एसडीएम मिशा सिंह पहुंचे। उन्होंने बिजली कंपनी के महाप्रबंधक से चर्चा की। इसके बाद एई को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।