
नईदिल्ली | चीन में फैले कोरोनावायरस के कहर से भारतीयों को बचाने के लिए आज भारतीय वायु सेना का विशेष विमान आज चीन जा सकता हैं | ये विमान भारतीय नागरिकों को लेकर 27 फरवरी को वापस आएगा। दुनियाभर में कोरोनावायरस के संक्रमण के मंगलवार तक 80,994 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले भारत ने कहा था कि दुनिया के कई देश चीन को मदद और अपने नागरिकों को लाने के लिए फ्लाइट्स भेज रहे हैं। सभी को चीन अनुमति दे रहा है, लेकिन भारतीय रिलीफ फ्लाइट्स को मंजूरी नहीं दी जा रही। इस पर चीनी दूतावास ने सफाई दी थी- हुबेई में हालात जटिल हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। जान-बूझकर फ्लाइट क्लीयरेंस नहीं देने जैसी कोई बात नहीं है।