Sunday, October 19

उप राज्यपाल, सीएम केजरीवाल के आज दोपहर 12 बजे करेंगे बैठक

नईदिल्ली| दिल्ली में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई हैं, इस बैठक में उप राज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी बुलाया गया हैं | बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन उग्र हो चुका है। उपद्रवियों द्वारा भड़काई गई हिंसा के बाद अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा हैं कल रात में दिल्ली हिंसा मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की. अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद अमित शाह ने समीक्षा बैठक की. रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक चली इस बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे. हालात पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है.