Tuesday, October 21

एक दिन के मासूम नवजात को नाली में फेका

मंदसौर| मंदसौर के शामगढ़ थाना अंतर्गत कोई अज्ञात व्यक्ति एक दिन के मासूम नवजात को मस्जिद के पास नाली में फैक कर चला गया, रोने की आवाज सुन रहवासी एकत्र हुए, लेकिन उसे उठाने की किसी ने हिम्मत तक नहीं जुटाई। इसी बीच हब्बन आपा (75) ने कागज की सहायता से नवजात को बाहर निकाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 6 संतानों को जन्म देने वाली हब्बन अम्मा ने बच्चे को गोद लेने की भी इच्छा जताई।

शामगढ़ अस्पताल के बीएमओ डॉ. राकेश पाटीदार ने बताया कि अस्पताल लाते समय बच्चे की हालत नाजुक थी। थोड़ी-सी देर बच्चे की जान का खतरा बन सकती थी। उसके हाथ-पैर नीले पड़ने लग गए थे। ऑक्सीजन देकर प्राथमिक इलाज किया। आईसीयू की सुविधा के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से नवजात को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे भर्ती किया। नवजात अब पूरी तरह स्वस्थ है।