Wednesday, October 22

लगातार चार दिन की कोशिश के बाद भी शाहीनबाग पर नहीं निकला कोई निष्कर्ष

नईदिल्ली| सुप्रीम कोर्ट द्वारा शाहीनबाग़ में धरने पर बैठे लोगो को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गयी बार्ताकार टीम पिछले चार दिनों से प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर रही हैं लेकिन अभी तक बातचीत से कोई हल नहीं निकल सका हैं| तीन दिन की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद चौथे दिन यानी आज वार्ताकार साधना रामचंद्रन शाहीन बाग में पहुंचीं और प्रदर्शनकारी महिलाओं से बातचीत की. साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कल (शुक्रवार को) हमने सड़क के बारे में बात की थी. कल हमने आधी रोड की बात की, आपने सुरक्षा की बात की. मैंने ये नहीं कहा कि शाहीन बाग से चले जाएं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमें लिखित में सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता तो बात खत्म.इस पर रामचंद्रन ने कहा कि क्या इससे हम खुश होंगे? शाहीन बाग में एक खूबसूरत जगह खोजें, एक खूबसूरत बाग बने और वहां प्रोटेस्ट हो. क्या आपको ये आइडिया पसंद है? इस पर सारी महिलाओं ने साफ मना कर दिया.