
भोपाल | पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का पालन न होने पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया कि युवाओं को रोजगार देने की जगह उनका रोजगार छीना जा रहा है। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की जगह उन्हें बाहर किया जा रहा है। आखिर समझ नहीं आ रहा…इस सरकार में चल क्या रहा है। रामाबाई ने ये भी कहा कि सरकार के पास कोई उपाय नहीं है, नहीं तो वो चीन जैसी बीमारी फैलाकर सबको मरवा दे।
विधायक रामबाई ने की कहा कि प्रदेश में फुलफ्रेस सरकार तो है नहीं… कांग्रेस की सरकार है नहीं…मात्र कमलनाथ की सरकार है…कांग्रेस की सरकार होती तो बीजेपी से गई गुजरी होती…वो तो कमलनाथ हैं तो ठीक है…अधिकारी भोपाल बैठकर धंधा बिजनेस चला रहे हैं… सरकार के वचन पत्र में है, रोजगार दूंगा…मगर सरकार पहले से लगे कर्मचारी हटा रहे हैं…पूरे अधिकारी बीजेपी के शासन के बैठे हैं…मंत्रियों का दिमाग घुमाए हैं…अब यह लोगों को बाहर करेंगे और दूसरों से ले देकर उन्हें अंदर करेंगे…नौजवानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है…जब से सरकार बनी है…एक ही काम चल रहा है..सभी को बाहर किया जा रहा है…एक भी प्रमाण नहीं है…जिसमें 100 लोगों को भर्ती किया हो…सभी को कच्चे-पक्के में नहीं करेंगे, उन्हें बाहर करेंगे।