Tuesday, September 23

तीन साल तक तीनों फॉर्मेट खेलूंगा उसके बाद किसी एक से संन्यास ले लूंगा – विराट कोहली

खेलजगत| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे तीन साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में खेलेंगे। इसके लिए उन्होंने खुद को तैयार किया है। इसके बाद वे वर्कलोड का आकलन कर किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। कोहली ने यह बात न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज से पहले बुधवार को कही। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

कोहली ने कहा कि वे भारतीय क्रिकेट को लेकर काफी आगे की सोच रहे हैं। अगले तीन साल में 2 टी-20 और एक वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। वर्कलोड को लेकर कोहली ने कहा, ‘‘यह कोई बातचीत नहीं है, जिसे आप किसी भी तरीके से छिपा सकते हैं। मुझे क्रिकेट खेलते लगभग 8 साल हो चुके हैं। मैं साल में 300 दिन खेल रहा हूं। इसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। वर्कलोड हर समय वही है।’’