
मुंबई| पिछले चार दिनों से शेयर बाजार में जारी तेजी आज खत्म होती नजर आई है। सुबह 400 अंकों की बढ़त के साथ 41,300 के ऊपर खुला शेयर बाजार आज जबरदस्त तेजी दिखा रहा है। मंगलवार को बंद होने के बाद आज सुबह खुलने तक बाजार में बड़ी बढ़त दिखाई दी है। मंगलवा को बाजार 40,894 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई। दूरसंचार और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों पर समयोजित सकल आय (एजीआर) बकाये के मसले का स्पष्ट असर नजर आया। सेंसेक्स 161.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,894.38 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 53.30 अंक गिरकर 11,992.50 के स्तर पर रहा।